श्रीनगर, 10 मई। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड (NIT) को नया निदेशक मिल गया है. प्रोफेसर बी वेंकट रमन्ना रेड्डी एनआईटी उत्तराखंड के नए निदेशक होंगे. उनके पास एनआईटी उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार होगा. वे वर्तमान में एनआईटी कुरुक्षेत्र के निदेशक का पद भी संभाल रहे हैं।
30 सालों से शिक्षा में सक्रिय हैं प्रो. रेड्डी
मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले प्रो. वेंकट रमन्ना रेड्डी बीते 30 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं. इससे पहले वे डीन स्कूल ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन विभाग यूएसआईसीटी में काम कर चुके हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग के डीन, यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन सेंटर यूआईआरसी के अध्यक्ष पद पर भी काम कर चुके हैं. उनके नाम पर अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय पत्रिकाओं में 100 से ज्यादा रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं।
प्रो. रेड्डी के मार्गदर्शन में 21 छात्र कर चुके पीएचडी
प्रो. रेड्डी लंबे समय से वायरलेस संचार के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, जिसमें मोबाइल, एडहॉक, सेंसर आधारित नेटवर्क, कंप्यूटर संचार नेटवर्क, सेमीकंडक्टर आते है. उन्होंने अब तक 21 पीएचडी छात्र तैयार किए हैं. वे एआईसीटीई, यूजीसी, एनएएसी, एनआईसी की ओर से गठित विभिन्न समितियों के सदस्य रह चुके हैं. इसके अलावा वे सिंगापुर, चीन में स्थित विश्वविद्यालय का दौरा भी कर चुके हैं।
मूल नियुक्ति पर लौटे पूर्व निदेशक ललित कुमार अवस्थी
बीती 7 मई को एनआईटी उत्तराखंड के पूर्व निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी अपने मूल नियुक्ति पर वापस हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लौट चुके हैं. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड (NIT यूके) के पूर्व निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने अपनी विदाई के दौरान संस्थान के कर्मचारियों और बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्रों के लिए ‘डायरेक्टर डिनर’ का आयोजन किया. इसके अलावा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई>
एनआईटी उत्तराखंड में भरे जा रहे पद
एनआईटी उत्तराखंड के कुलसचिव एचएम आजाद ने बताया कि संस्थान में अभी ग्रुप ए, बी, सी की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. कुल 16 पदों पर ये नियुक्तियां होनी है. जिसके बाद अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर विज्ञप्ति निकाली जाएगी. साथ ही नए परिसर निर्माण को लेकर एनआईटी उत्तराखंड काम कर रही है. उन्होंने एनआईटी को नया डायरेक्टर यानी निदेशक मिलने की भी पुष्टि की.