नई दिल्ली, 3 मई। सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं खत्म होने के बाद से ही स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच रिजल्ट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बोर्ड की तरफ से रिजल्ट 20 मई के बाद जारी किया जाएगा। रिजल्ट के लिए रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी।
सीबीएसई बोर्ड की तरफ से रिजल्ट 20 मई के बाद जारी किया जाएगा। इस बात की जानकारी सीबीएसई ने खुद दी है। बोर्ड की तरफ से वेबसाइट पर जारी जानकारी में कहा गया है 10वीं-12वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद जारी किया जाएगा। पहले दावा किया जा रहा था कि रिजल्ट 12 मई तक जारी किया जा सकता है। लेकिन अब कन्फर्म हो गया है कि रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह के बाद यानि कि 20 मई के बाद आएगा। बोर्ड की तरफ से रिजल्ट https://cbseresults.nic.in/ पर एक्टिव किया जाएगा।
30 लाख स्टूडेंट्स हुए हैं शामिल
सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं 2024 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 20 मई के बाद यानि कि 21 से 25 मई तक जारी कर दिया जाएगा। इस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा में करीब 30 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए है। परीक्षा के दौरान बोर्ड की तरफ से कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था। परीक्षा देश के अलावा विदेशों के निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
पिछले वर्ष 90 प्रतिशत से ज्यादा स्टूडेंट्स हुए थे पास
पिछले साल, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 12 मई, 2023 को जारी किए गए थे। कक्षा 10वीं के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% दर्ज किया गया था, जबकि कक्षा 12वीं के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33% था।
टॉपर लिस्ट जारी नहीं करेगा बोर्ड
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए मेरिट सूची जारी करना स्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है। इस निर्णय का उद्देश्य छात्रों के बीच “अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा” के प्रसार को कम करना है। ऐसे में बोर्ड की तरफ से टॉपर्स लिस्ट नहीं जारी की जाएगी।
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद 10वीं-12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट सामने होगा।
रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।