केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट अब 22 अप्रैल को होगी जारी

नई दिल्ली, 20 अप्रैल। देशभर में स्थित केंद्रीय विद्यालयों में नए सेशन के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 01 अप्रैल, 2024 को जारी कर दिए गए थे (KVS Class 1 Admission). केंद्रीय विद्यालय संगठन 19 अप्रैल, 2024 को पहली प्रोविजनल लिस्ट रिलीज करने की तैयारी में था. लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है.

भारत में लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण शुरू हो चुका है (Lok Sabha Election 2024). आज यानी 19 अप्रैल, 2024 को 21 राज्यों की 102 सीटों के लिए मतदान करवाया गया था. लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय विद्यालय ने प्रोविजनल लिस्ट को आज रिलीज नहीं किया (Kendriya Vidyalaya). इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई थी लेकिन ज्यादातर लोगों ने नोटिफिकेशन पर ध्यान नहीं दिया. केवीएस प्रोविजनल लिस्ट क्लास 1 के लिए फिलहाल कुछ और दिन इंतजार करना होगा.

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने ऑफिशियल वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/ पर 08 अप्रैल, 2024 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था. उसके मुताबिक, 19 अप्रैल, 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान होने की वजह से प्रोविजनल लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. केवीएस एडमिशन 2024 प्रोविजनल लिस्ट 22 अप्रैल 2024 (सोमवार) को रिलीज की जाएगी. वेबसाइट पर इससे जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक करने की सलाह दी जाती है.

केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 के एक सेक्शन में 32 सीटों पर दाखिला होगा. पहले केवीएस के हर सेक्शन में 40 सीटें होती थीं. लेकिन अब इनकी संख्या कम कर दी गई है. इन 32 सीटों में से 8 सीटों (25%) पर शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत दाखिला होगा. वहीं, 5 सीटें एससी (15%), 2 एसटी (7.5%) और 9 ओबीसी (27%) वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व रखी जाएंगी. केवीएस एडमिशन 2024-25 गाइडलाइंस नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?