नैनीताल, 15 अप्रैल। कुमाऊं (Kumaon) के जिलों में तैनात चार शिक्षिकाएं (Teachers) बगैर जानकारी के लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे हैं। कई बार नोटिस जारी करने के बावजूद संज्ञान नहीं लेने पर विभाग अब इनकी सेवा समाप्त करने की कार्रवाई करने जा रहा है।
इससे पूर्व पिछले माह भी दो शिक्षिकाएं बर्खास्त (Dismissed) की जा चुकी हैं। विभाग के मंडलीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डूंगरा धौलादेवी (Government Girls Higher Secondary School Dungra Dhauladevi) अल्मोड़ा में कला विषय की एलटी शिक्षिका (LT teacher of art subject) मीनाक्षी जोशी 3 जुलाई 2018 से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। विभाग ने खंड एवं मुख्य शिक्षाधिकारी (Block and Chief Education Officer) से आख्या तलब कर नोटिस देने के साथ सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं भिकियासैंण, अल्मोड़ा में तैनात ममता भट्ट व पाये, बागेश्वर में नियुक्त उमा टम्टा और जसपुर में नियुक्त शालिनी आर्या के खिलाफ विभाग की ओर से सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एडी माध्यमिक लीलाधर व्यास ने बताया इन शिक्षकों को लगातार नोटिस दिए जा रहे हैं। लेकिन ये उपस्थित नहीं हो रहे हैं। ऐसे में सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जा रही है।