देहरादून, 9 अप्रैल। ऋषिकेश के IDPL में हॉकी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को रैली करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले सीएम धामी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मैदान में भूमि पूजन और यज्ञ किया। साथ ही कार्यक्रम के सफल होने की कामना भी की।
रैली को लेकर भाजपा ने साैंपी जिम्मेदारी
पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर भाजपा ने तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। पार्टी ने चुनावी रैली के लिए प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को संयोजक और प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि 9 अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में रैली मैदान का भूमि पूजन कर मंच निर्माण शुरू किया जाएगा। यह रैली 23 विधानसभा और तीन लोकसभा टिहरी, हरिद्वार और गढ़वाल को जोड़ने वाली है। पार्टी पदाधिकारियों ने रैली स्थल का निरीक्षण कर लिया है।
देहरादून डीएम सोनिका ने तैयारियों का लिया जायजा
11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऋषिकेश IDPL आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम देहरादून सोनिका IDPL पहुंची। उनके साथ में एसएसपी अजय सिंह, सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी, थाना रायवाला प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र चौधरी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर रविकांत सेमवाल व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।