चकराता, 4 अप्रैल गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में वीरवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। छात्र-छात्राओं को प्रपत्र भी वितरित किए गए, जिस पर उन्हें परिवार व पड़ोसियों को संकल्प दिलाने सलाह दी गई।
प्राचार्य प्रो. आशुतोष शरण ने छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं व शिक्षणेतरण कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
प्राचार्य ने कहा कि उनके आस-पड़ोस, मोहल्ले और परिवार के सदस्यों ने पिछले वर्षों में किए गए मतदान या न किए गए मतदान की स्थिति और मतदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आगामी 10 अप्रैल को भी किया जाएगा। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को बताया कि राष्ट्रगान में भारत भाग्य विधाता में विधाता भारत के नागरिक होते हैं।
कार्यक्रम में डॉ. कामना लोहानी, मंजू अग्रवाल, सोनम अवस्थी, डॉ. आराधना भंडारी, डॉ. स्वाति शर्मा, डॉ. पूजा रावत, डॉ. श्रुति अग्रवाल, अंकुर शर्मा, मोहम्मद शफीक, रोशन बख्श, विनोद जोशी, अर्जुन रावत आदि मौजूद रहे।
फोटो: चकराता महाविद्यालय में शपथ लेते छात्र-छात्राएं।